शेयर मंथन में खोजें

रूपा ऐंड कंपनी (Rupa & Company) के शेयर में जोरदार उछाल

आज रूपा ऐंड कंपनी (Rupa & Company) के शेयर भाव में 13% से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

बीएसई में बुधवार के 421.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 425.45 रुपये पर खुलने के बाद रूपा का शेयर सत्र के दौरान 492.50 रुपये तक उछला। करीब 3.10 बजे इसमें 55.90 रुपये या 13.28% की मजबूती के साथ 476.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख