शेयर मंथन में खोजें

एशियन ग्रेनिटो (Asian Granito) ने किये वाणिज्यिक पत्र रिडीम

एशियन ग्रेनिटो (Asian Granito) ने 20 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र रिडीम कर दिये हैं।

भारत की पहली टाइल उत्पादक कंपनी ने ये वाणिज्यिक पत्र 2 मार्च को जारी किये थे, जिनके परिपक्व होने की तिथि 24 अगस्त थी। उधर बीएसई में गुरुवार को एशियन ग्रेनिटो का शेयर 16.95 रुपये या 4.06% की मजबूती के साथ 434.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 470.00 रुपये और निचला स्तर 175.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख