शेयर मंथन में खोजें

रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) ने किया सऊदी रोटोक्राफ्ट के साथ समझौता

क्लाउड और मोबाइल पर वैश्विक विमानन सॉफ्टवेयर प्रदाता रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) ने सऊदी रोटोक्राफ्ट के साथ 5 वर्षीय समझौता किया है।

यह समझौता सऊदी अरब में नागरिक और सैन्य हेलीकाप्टरों के लिए रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (एमआरओ) संचालन के लिए सॉफ्टवेयर सेवा प्रदान के लिए हुआ है। इससे सऊदी रोटोक्राफ्ट की क्षमताओं और क्लाउड-आधारित समाधानों के माध्यम से कोर ग्राहकों के लिए संवेदनशीलता में इजाफा होगा।
उधर बीएसई में रैम्को सिस्टम्स का शेयर सोमवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 353.30 रुपये पर खुला और 365.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 0.50 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 352.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख