शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, बायोकॉन और टीसीएस

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, बायोकॉन और टीसीएस शामिल हैं।

आईसीआईसीआई बैंक - बैंक के संयुक्त उद्यम आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का आईपीओ 15 सितंबर को खुलेगा।
टाटा मोटर्स - कंपनी ने सीईओ ने कहा है कि अभी नैनो पर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
ग्लोबल वेक्ट्रा - कंपनी का राजस्व 5% बढ़ा और लाभ 57% घटा।
वैभव ग्लोबल - अप्रैल-जून तिमाही में राजस्व 5% बढ़ा और लाभ 5.7% घटा।
बायोकॉन - मलेशिया में स्थित इंसुलिन संयंत्र को ईयू जीएमपी अनुपालन प्रमाणपत्र मिला।
टीसीएस - टीसीएल ने जीई के साथ समझौता किया।
पुंज लॉयड - कंपनी को 870 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईडीबीआई बैंक - बैंक ने एसआईडीबीआई में 13.71% हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियाँ माँगी हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख