आज जेनबर्क्ट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में निदेशक समूह ने कुल 12 करोड़ रुपये के 10 रुपये प्रति वाले शेयरों को 576 रुपये प्रति के भाव पर वापस खरीदने का निर्णय लिया।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को जेनबर्क्ट फार्मास्युटिकल्स का शेयर 470.00 रुपये का निम्नतम स्तर छूकर अंत में 6.55 रुपये या 1.39% की बढ़त के साथ 476.55 रुपये बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 572.50 रुपये और निचला स्तर 345.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment