शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने 28 सितंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

कंपनी ने इस दिन को बोनस शेयरों को मौजूदा इक्विटी शेयरों के बदले 1:1 अनुपात में जारी करने के लिए तय किया है। हालाँकि इसके लिए कंपनी ने डाक मतपत्र के जरिये शेयरधारकों से उनकी मंजूरी माँगी है। भारत फोर्ज पुणे में स्थित मोटर वाहन, बिजली, तेल और गैस, निर्माण और खनन, लोकोमोटिव, समुद्री और एयरोस्पेस उद्योग में सक्रीय बहु-राष्ट्रीय कंपनी है।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर मंगलवार के 1,227.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,237.45 रुपये पर खुला और 1,247.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर में 15.60 रुपये या 1.27% की मजबूती के साथ 1,243.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख