शेयर मंथन में खोजें

रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयर में जबरदस्त उछाल

आज भारत में खाद्य तेल की सबसे बड़ी निर्माता रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयर करीब 9.50% की मजबूती आयी है।

रुचि सोया ने पतंजलि खाद्य तेल के बड़े पैकेटों की विशेष बिक्री और वितरण के प्रबंधन के लिए पतंजलि आयुर्वेद के साथ समझौता किया है, जिसका असर इसके शेयर पर दिख रहा है। दोनों प्रमुख कंपनियों के बीच करार की अवधि 3 वर्ष है।
बीएसई में रुचि सोया का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 22.25 रुपये के स्तर पर खुला और साढ़े 10 बजे एक उछाल के साथ 25.30 रुपये तक चढ़ा। करीब 11.55 बजे रुचि सोया के शेयर में 2.10 रुपये 9.44% की मजबूती के साथ 24.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख