आज भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 2 ब्लॉक सौदे हुए।
एनएसई में हुए इन 2 सौदों में 379.95 रुपये के भाव पर कंपनी के 50 लाख शेयरों में लेन-देन हुई। बता दें कि एक सौदे में 5 लाख शेयर या 5 करोड़ रुपये के शेयरों मे हुई लेन-देन को ब्लॉक डील कहा जाता है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 385.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 388.80 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। आज इसका निचला स्तर 377.50 रुपये का रहा। कारोबार के अंत में भारती एयरटेल का शेयर 4.05 रुपये या 1.05% की कमजोरी के साथ 381.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment