शेयर मंथन में खोजें

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को मिले 238 करोड़ रुपये के ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) की विभिन्न व्यापार इकाइयों को 238 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

इनमें सिस्टम्स और परियोजनाएँ, ट्यूब्स, औद्योगिक उपकरण, स्टील उत्पाद, इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिस्टम्स और पेन्नार एनविरो शामिल हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में पेन्नार इंडस्ट्रीज का शेयर 57.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 57.30 रुपये पर खुला, मगर सत्र के मध्य में 62.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.55 बजे पेन्नार इंडस्ट्रीज में 2.60 रुपये या 4.51% की मजबूती के साथ 60.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख