
साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शुद्ध लाभ में 147.81% की उछाल दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 238.40 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 590.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। हालाँकि इस बीच जी एंटरटेनमेंट का राजस्व इतना नहीं बढ़ा। कंपनी का राजस्व 1,738.67 करोड़ रुपये से केवल 2.67% बढ़ कर 1,785.18 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 492.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 498.00 रुपये पर खुला और 519.65 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 1 बजे जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 24.45 रुपये या 4.96% की बढ़त के साथ 517.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment