शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के तिमाही मुनाफे में 36.22% इजाफा

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष समान अवधि में कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के मुनाफे में 36.22% बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 55.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 74.99 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आमदनी भी 332.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.48% बढ़ कर 383.85 करोड़ रुपये रही। उधर कैन फिन होम्स का शेयर बीएसई में 537.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 540.35 रुपये पर खुला और 558.55 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.22% की बढ़त के साथ 540.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख