शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कैडिला हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनबीसीसी और यूनियन बैंक

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें कैडिला हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनबीसीसी और यूनियन बैंक शामिल हैं।

वीडियोकॉन - कंपनी का जुलाई-सितंबर का घाटा 368 करोड़ रुपये से बढ़ कर 885 करोड़ रुपये रहा।
टीसीलीएल पैकेजिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 43% घट कर 5.8 करोड़ रुपये रह गया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को एथाक्रिनेट सोडियम इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
इन्फिबीम - कंपनी फेयरफैक्स फिन होल्डिंग्स में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए वार्ता कर रही है।
एसबीआई - बैंक ने जनरल इंश्योरेंस इकाई की लिस्टिंग के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है।
यूनियन बैंक - यूनियन बैंक ने क्यूआईपी के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए रोड-शो शुरू किया।
मैरिको - मैरिको ने सूप सेंगमेंट में कदम रखा।
एनबीसीसी - कंपनी ने सिम्पलेक्स इन्फ्रा को 54 करोड़ रुपये का ठेका दिया।
साउथ इंडियन बैंक - बैंक अधिकतम 500 करोड़ रुपये की राशि के लिए बेसल-III टियर द्वितीय बांड जारी करेगा।
एआरएसएस इन्फ्रा - एआरएसएस इन्फ्रा को 87 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख