
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने सामान्य शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों की घोषणा के अलावा 1 रुपये प्रति वाले 27,15,670 सामान्य शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी शेयर पूँजी बढ़ कर 12,19,31,72,541 रुपये हो गयी है।
उधर बीएसई में आईटीसी का शेयर शुक्रवार को 1.00 रुपये या 0.37% की मजबूती के साथ 273.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 353.20 रुपये तक चढ़ा, जबकि 249.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)
Add comment