शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रैलीज इंडिया, एशियन पेंट्स, जस्ट डायल, बजाज कॉर्प औऱ कल्पतरू पावर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रैलीज इंडिया, एशियन पेंट्स, जस्ट डायल, बजाज कॉर्प औऱ कल्पतरू पावर शामिल हैं।

रैलीज इंडिया - कंपनी की आमदनी 19% बढ़ कर 390 करोड़ रुपये और लाभ 33.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 33 करोड़ रुपये रहा।
टिनप्लेट - कंपनी की तिमाही आमदनी 146% और शुद्ध लाभ 184% बढ़ा।
सास्केन टेक - सास्केन टेक का शुद्ध तिमाही लाभ 8.5% बढ़ कर 20 करोड़ रुपये हो गया।
एशियन पेंट्स - सालाना आधार पर एशियन पेंट्स का शुद्ध तिमाही लाभ 15.9% की बढ़त के साथ 567.2 करोड़ रुपये हो गया।
जस्ट डायल - तिमाही दर तिमाही आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जस्ट डायल का लाभ 23.7% बढ़ कर 28.6 करोड़ रुपये हो गया।
एचएसआईएल - तेलंगाना में स्थित नये संयंत्र के पहले चरण का उत्पादन 22 जनवरी से शुरू हुआ।
बजाज कॉर्प - कंपनी ने बजाज कोको जासमीन हेयर ऑयल पेश किया।
कल्पतरू पावर - कंपनी को 871 करोड़ रुपये के ठेके मिले। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख