शेयर मंथन में खोजें

गुजरात नर्मदा वैली (Gujarat Narmada Valley) के मुनाफे में 241.29% की जोरदार उछाल

गुजरात नर्मदा वैली (Gujarat Narmada Valley) ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 227.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

वहीं पिछले साल की समान तिमाही में इसे 66.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच कंपनी की शुद्ध आय 1,220.91 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,590.89 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह साल दर साल आधार पर गुजरात नर्मदा वैली के तिमाही मुनाफे में 241.29% और आमदनी में 30.30% की बढ़त हुई। इसके अलावा समान अवधि मे कंपनी का एबिटा 110.8% बढ़ कर 428.29 करोड़ रुपये रहा मगर एबिटा मार्जिन 10.28% की गिरावट के साथ 26.9% रहा।
बेहतर वित्तीय नतीजों से गुजरात नर्मदा वैली के शेयर में भी मजबूती आयी। बीएसई में गुजरात नर्मदा वैली का शेयर 510.60 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 531.05 रुपये पर खुला और 541.45 रुपये तक उछला। करीब 12.20 बजे यह 22.30 रुपये या 4.37% की मजबूती के साथ 532.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख