आंध्र बैंक (Andhra Bank) के निदेशक समूह की बैठक गुरुवार 08 फरवरी को होगी।
बैंक के निदेशक समूह की उस बैठक में केंद्र सरकार को शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये इक्विटी पूँजी बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। उधर सेंसेक्स में 988 अंकों की गिरावट के बीच आंध्र बैंक में भी 5% से अधिक की कमजोरी है।
आंध्र बैंक का शेयर 48.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 47.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे यह 2.70 रुपये या 5.52% की कमजोरी के साथ 46.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment