
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के अक्टूबर-दिसंबर मुनाफे में साल दर साल आधार पर 161.18% की बढ़ोतरी हुई
। 2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 318.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017 की समान अवधि में टाटा केमिकल्स ने 831.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी केवल 2.70% बढ़ी। कंपनी की आमदनी 2,506.08 करोड़ रुपये की तुलना में 2,573.91 करोड़ रुपये हो गयी। दूसरी तरफ बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 696.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 689.80 रुपये पर खुला और 658.80 रुपये के न्यूनतम भाव तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 15.70 रुपये या 2.25% की गिरावट के साथ 681.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment