शेयर मंथन में खोजें

शुद्ध लाभ बढ़ने के बावजूद नैटको फार्मा (Natco Pharma) का शेयर कमजोर

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नैटको फार्मा (Natco Pharma) के मुनाफे में 11.5% की बढ़ोतरी हुई।

पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 194.9 करोड़ रुपये के मुकाबले नैटको फार्मा ने 217.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 16.1% घट गयी। कंपनी ने 679 करोड़ रुपये की तुलना में 562.2 करोड़ रुपये की आमदनी की। वहीं इसका एबिटा 10.1% की बढ़त के साथ 286.50 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,212 आधार अंकों की जोरदार वृद्धि के साथ 51% रहा। दूसरी तरफ बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर 904.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 918.70 रुपये पर खुला, मगर लगातार गिरावट के कारण 855.00 रुपये तक नीचे गिरा। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 43.25 रुपये या 4.78% की कमजोरी के साथ 861.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख