शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, विप्रो और पीसी ज्वेलर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, विप्रो और पीसी ज्वेलर शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस जियो ने जियो टीवी पर पहला संवादात्मक खेल अनुभव पेश किया।
मॉयल - बोर्ड ने दो फेर्रो अलॉयज संयंत्रों की स्थापना की मंजूरी दी।
श्री रेणुका शुगर - विलमार शुगर कंपनी में 812 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी।
भारत वायर - निदेशक समूह ने विभिन्न प्रतिभूतियों के माध्यम से 50 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
पावर ग्रिड - टीबीसीबी ने नये डब्ल्यूआर-एनआर 765 केवी अंतर-क्षेत्रीय कोरीडॉर की स्थापना के लिए पावर ग्रिड को ठेका दिया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की कुल वैश्विक फरवरी बिक्री सालाना आधार पर 18% बढ़ी।
डीएचएफएल - डीएचएफएल ने 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
भारती एयरटेल - एनसीएलटी ने एयरटेल-टेलेनोर विलय योजना को हरी झंडी दिखायी।
इक्विटास होल्डिंग्स - आरबीआई ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
आरती ड्रग्स - कंपनी की एक इकाई में धमाके के कारण संचालन रुक गया है।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने 900 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये हैं।
विप्रो - डेनिम ग्रुप का अधिग्रहण पूरा किया।
पीसी ज्वेलर - हरियाणा, यूपी और दिल्ली में नये स्टोर खोल रही है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख