शेयर मंथन में खोजें

टाटा संस (Tata Sons) ने बेची टीसीएस (TCS) में हिस्सेदारी

टाटा संस (Tata Sons) ने प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) में अपनी 1.48% हिस्सेदारी बेच दी।

टाटा संस ने ब्लॉक सौदों के जरिये टीसीएस में हिस्सा बेच कर 8,127 करोड़ रुपये जुटाये, जिनका इस्तेमाल ऋण घटाने में किया जायेगा। इस खबर का टीसीएस सहित पूरे आईटी सूचकांक पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में टीसीएस के शेयर ने 3,051.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 2,928.00 रुपये पर शुरुआत की। कमजोर शुरुआत के बाद इसमें और अधिक कमजोरी देखने को मिली। कारोबार के दौरान 2,884.10 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में टीसीएस 159.40 रुपये या 5.22% की गिरावट के साथ 2,892.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख