शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वैस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers) को टाटा स्टील (Tata Steel) से मिला ठेका

वैस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers) को टाटा स्टील (Tata Steel) से ठेका मिला है।

वैस्कॉन इंजीनियर्स को यह ठेका अपनी सहायक कंपनी जीएमपी टेक्निकल सॉल्युशंस (GMP Technical Solutions) के जरिये प्राप्त हुआ, जिसके अंतर्गत 3 साल के भीतर 1,24,000 स्टील के दरवाजों औऱ खिड़कियों का उत्पादन तथा आपूर्ति की जानी है। इस खबर से वास्कॉन के शेयर में 1% से अधिक मजबूती आयी है।
बीएसई में वैस्कॉन इंजीनियर्स का शेयर 35.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 34.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 35.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 1.14% की मजबूती के साथ 35.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं टाटा स्टील का शेयर इस समय 1.60 रुपये या 0.28% की मजबूती के साथ 580.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख