शेयर मंथन में खोजें

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईटीसी (ITC) के विज्ञापन पर लगायी रोक

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने आईटीसी (ITC) द्वारा पेप्सिको (Pepsico) और डाबर (Dabur) के जूसों के खिलाफ विज्ञापनों का प्रकाशन और प्रसारण करने पर रोक दी है।

खबरों के अनुसार आईटीसी के नये विवादास्पद विज्ञापनों में पेप्सिको और डाबर के जूसों की निंदा की गयी है। पिछले 2 दिनों में जूस उत्पाद बी नेचुरल (B Natural) की उत्पादक आईटीसी द्वारा इन विज्ञापनों का अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रचार करने के बाद पेप्सिको ने उच्च न्यायालय का रुख किया था। अदालत ने 09 अप्रैल तक इन विज्ञापनों के प्रसार पर रोक लगा दी है।
उधर बीएसई में आईटीसी का शेयर शुक्रवार को 1.10 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 260.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 353.20 रुपये और निचला स्तर 250.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख