
पीवीआर (PVR) के वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही के वित्तीय परिणाम शानदार रहे।
2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में केवल 1 लाख रुपये के मुकाबले पीवीआर ने 2017-18 की समान अवधि में 25.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। साथ ही इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी 482.57 करोड़ रुपये से 21.20% की बढ़त के साथ 584.90 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान नयी 49 स्क्रीन शुरू करने का असर कंपनी की आमदनी और मुनाफे पर दिखायी दिया।
गौरतलब है कि वार्षिक आधार पर पीवीआर की फिल्म प्रदर्शनी लागत 13.6% बढ़ कर 127 करोड़ रुपये हो गयी, मगर तिमाही आधार पर इसमें 13.6% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं इसकी वित्तीय लागत भी घटी। वार्षिक आधार पर 2.6% और तिमाही आधार पर 0.8% घट कर पीवीआर की वित्तीय लागत 21 करोड़ रुपये रही, जिससे कंपनी के मुनाफे को सहारा मिला। इसी दौरान कंपनी का एबिटा भी 102% सुधर पर 94.39 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 646 आधार अंकों की बढ़त के साथ 16.1% रहा।
दूसरी ओर बीएसई में पीवीआर का शेयर शुक्रवार को 26.10 रुपये या 1.80% की कमजोरी के साथ 1,424.00 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,603.85 रुपये और तलहटी 1,145.00 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 05 मई 2018)
Add comment