
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) ने आईआरसी एग्रोकेमिकल्स (IRC Agrochemicals) को अपना फॉस्फेटिक उर्वरक व्यापार बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
टाटा केमिकल्स ने नियामकों की मंजूरी मिलने के बाद 872.84 करोड़ रुपये का बिकवाली सौदा पूरा कर लिया, जो दोनों कंपनियों के बीच पिछले साल 06 नवंबर को हुआ था। सौदे में टाटा केमिकल्स को 572.76 करोड़ रुपये नकद और शेष राशि ऋण पत्र / बैंक गारंटी के जरिये प्राप्त होगी।
उधर बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 739.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 746.15 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 735.00 रुपये और 747.00 रुपये के दायरे में रहा। दोपहर 1.40 बजे कंपनी के शेयरों में 3.10 रुपये या 0.42% की कमजोरी के साथ 736.70 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment