देश की सबसे बड़ी जहाज निर्माण और रखरखाव कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और केरल सरकार के बीच समझौता हुआ है।
करार के तहत कंपनी राज्य के मत्स्यपालन विभाग के लिए तीन समुद्री एम्बुलेंस नावों का निर्माण करेगी। कोचीन शिपयार्ड इन नावों को अपने घरेलू डिजाइन विभाग में तैयार करेगी, जिनकी क्षमता 02 मरीजों और कुल 7 कर्मीदल की होगी। इनमें कई पराचिकित्सीय सुविधाएं भी होंगी, जिनमें जाँच और नर्सिंग रूम, मेडिकल बेड, शवागार फ्रीजर, रेफ्रिजरेटर और मेडिकल लॉकर्स शामिल हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर 7.30 रुपये या 1.45% मजबूत होकर 497.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 598.90 रुपये और निचला स्तर 435.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment