शेयर मंथन में खोजें

टाटा स्टील (Tata Steel) हुई उषा मार्टिन (Usha Martin) की जमशेदपुर इकाई खरीदने की दौड़ में शामिल

टाटा स्टील (Tata Steel) उषा मार्टिन (Usha Martin) की जमशेदपुर इकाई खरीदने की दौड़ में शामिल हो गयी है।

खबरों के अनुसार टाटा स्टील ने इसके लिए 6,000 करोड़ रुपये की आक्रामक बोली लगायी है। इस इकाई लिए जेएसडब्ल्यू स्टील भी हाथ आजमा रही है। वहीं खबर है कि वेदांत रिसोर्सेज ने अपने हाथ खींच लिये हैं।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 579.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 581.40 रुपये पर खुला। आज टाटा स्टील के शेयर में तेजी का रुख रहा। अंत में कंपनी का शेयर 21.65 रुपये या 3.73% की मजबूती के साथ 601.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख