शेयर मंथन में खोजें

आईटीसी (ITC) ने रखा होम केयर उत्पाद क्षेत्र में कदम

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने होम केयर उत्पाद क्षेत्र में कदम रखा है।

कंपनी ने कोलकाता में स्थित अर्पिता एग्रो से इसके फर्श की सफाई वाले ब्रांड निमाइल के अधिग्रहण से नये कारोबार में शुरुआत की है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में फर्श सफाई उत्पाद क्षेत्र में निमाइल दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है और हाल ही में इसकी उत्तर भारत में शुरुआत हुई है। सौदे के बारे में आईटीसी ने किसी प्रकार की जानकारी घोषित नहीं की है। गौरतलब है कि आईटीसी अपनी विस्तार योजना के तहत एफएमसीजी क्षेत्र में क्षेत्रीय ब्रांडों को ही कम दाम में खऱीद रही है।
उधर बीएसई में आईटीसी के शेयर में उठापटक जारी है। कंपनी का शेयर 270.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 271.10 रुपये पर खुला। सुबह पौने 11 बजे के आस-पास यह 0.45 रुपये या 0.17% की गिरावट के साथ 270.05 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख