शेयर मंथन में खोजें

हिस्सेदारी खरीदने की खबर से चढ़ा फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) का शेयर

फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) लंदन में सूचीबद्ध ई-कॉमर्स फैशन कंपनी कूव्स (Koovs) में 29.9% हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में करीब 140 करोड़ रुपये (1.53 करोड़ पाउंड) के निवेश को हरी झंडी दिखा दी है। हालाँकि अभी इस सौदे के लिए नियामकों की मंजूरी ली जानी है।
उधर बीएसई में डीसीएम श्रीराम का शेयर 398.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 409.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 420.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 14.10 रुपये या 3.54% की मजबूती के साथ 412.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख