शेयर मंथन में खोजें

अनुमान से कम रहा डिश टीवी (Dish TV) का तिमाही मुनाफा

डीटीएच (DTH) सेवा प्रदाता चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिश टीवी (Dish TV) का मुनाफा जानकारों के अनुमान से कम रहा।

बढ़ी कीमतें और हाई-डेफिनिशन चैनलों के दर्शकों की संख्या में इजाफे के बावजूद तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 77% घट कर 27.9 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए 11.7 करोड़ रुपये के घाटे के लिहाज से इसके नतीजे अच्छे रहे।
वहीं तिमाही आधार पर डिश टीवी का इंडिया की आमदनी 8% बढ़ कर 1,655.6 करोड़ रुपये, कारोबारी मुनाफा (Operating Profit) 39% अधिक 556.7 करोड़ रुपये और मार्जिन 26.1% के मुकाबले 33.6% रहा। इसके अलावा कंपनी की सब्सक्रिप्शन आमदनी 8.1% की बढ़ोतरी के साथ 1,489 करोड़ रुपये और प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी (एआरपीयू) 201 रुपये से बढ़ कर 214 रुपये हो गयी।
बीएसई में कंपनी का शेयर 73.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 73.85 रुपये पर खुल कर 74.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 12 बजे के करीब डिश टीवी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.48% की मजबूती के साथ 73.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख