पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) को 2,520 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके उत्तर प्रदेश में लखनऊ-गाजीपुर 6 लेन ऐक्सेस नियंत्रित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के दो सटे हुए पैकेजों के निर्माण के लिए मिला है। दोनों पैकेजों का निर्माण 36 महीनों के भीतर किया जाना है।
इस खबर का पीएनसी इन्फ्राटेक के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला। 152.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज पीएनसी इन्फ्राटेक का शेयर 155.45 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 156.80 रुपये तक चढ़ा। हालाँकि इसमें ऊपरी स्तरों से थोड़ी गिरावट आयी है। अंत में कंपनी का शेयर 3.00 रुपये या 1.97% की मजबूती के साथ 155.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment