प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नये सहज कॉम्बो रिचार्ज पैक शुरू किये हैं।
अब एयरटेल के उपभोक्ता डेटा, टॉक टाइम, टैरिफ और वेलिडिटी किफायती कीमतों पर एक ही पैक में प्राप्त कर सकेंगे। एयरटेल ने उपभोक्ताओं के बीच रिसर्च और उनसे प्रतिक्रिया लेकर नये प्लानों को तैयार किया है। उपभोक्ताओं ने विभिन्न रिचार्ज के बजाय टॉक टाइम, टैरिफ और डेटा के एक ही पैक में होने की जरूरत बतायी थी।
एयरटेल के नये प्लानों में 35, 65 और 95 रुपये वाले रिचार्ज शामिल हैं। कंपनी शुरुआत में इन्हें पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम यूपी में शुरू करेगी। अगले कुछ हफ्तों में इन्हें देश के अन्य हिस्सों में पेश किया जायेगा।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर आज सुबह से ही दबाव में है। 384.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 384.25 रुपये पर खुल कर 377.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद कंपनी के शेयरों में पौने 3 बजे के आस-पास 4.20 रुपये या 1.09% की कमजोरी के साथ 380.05 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment