सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के निदेशक मंडल ने 9,785 करोड़ रुपये के निवेश को हरी झंडी दिखा दी है।
एनटीपीसी यह निवेश ओडिशा में स्थित अपने तालचेर ताप विद्युत संयंत्र के 1,320 मेगावाट स्टेज-3 विस्तार के लिए करेगी। तालचेर संयंत्र देश में सबसे पुराने और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिजली स्टेशनों में से एक है, जो ओडिशा के अंगुल जिले में स्थित है।
उधर बीएसई में एनटीपीसी के शेयर में उठापटक देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 169.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 170.00 रुपये पर खुल कर 171.00 रुपये तक चढ़ा। 168.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये या 0.41% की मजबूती के साथ 170.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment