शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती एयरटेल, हिंदुस्तान जिंक, पीएनबी, इंजीनियर्स इंडिया और कर्नाटक बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, हिंदुस्तान जिंक, पीएनबी, इंजीनियर्स इंडिया और कर्नाटक बैंक शामिल हैं।

आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के 310 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों पर रेटिंग वापस ली।
भारती एयरटेल - कंपनी स्वयं या सहायक कंपनी के जरिये फंड जुटाने के विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन जारी रखे हुए है।
करुर वैश्य बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
मिंडा इंडस्ट्रीज - कंपनी ने टोयोडा गोसी मिंडा इंडिया में 41.67% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
आशियाना हाउसिंग कंपनी ने 18.74 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
वक्रांगी - एमसीए ने कंपनी ने 3 सालों के खातों की जाँच का आदेश दिया।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने जमा ब्याज दर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की।
इंजीनियर्स इंडिया - कंपनी को एचपीसीएल राजस्थान से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
विजया बैंक - बैंक के बोर्ड ने बैंक ऑफ बड़ौदा तथा देना बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी।
हिंदुस्तान जिंक - सीईओ का कार्यकाल 2020 तक बढ़ाया।
पीएनबी - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख