शेयर मंथन में खोजें

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मिला 601 करोड़ रुपये का ठेका

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को कोटा, राजस्थान के जल संसाधन विभाग से 601.02 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका चरण 1/ए के तहत एक नयी ईपीसी परियोजना नवनेरा बैराज (बांध) के लिए मिला है, जिसकी अवधि 48 महीने है।
ठेका मिलने के बावजूद बाजार में गिरावट के कारण दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में हल्की कमजोरी है। बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 625.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 637.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 662.85 रुपये के निचले स्तर फिसला। करीब 11.10 बजे यह 1.15 रुपये या 0.18% की कमजोरी के साथ 624.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख