
खबरों के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) माले (मालदीव) और फुकेट (थाइलैंड) के लिए नवंबर से हवाई उड़ानें शुरू करेगी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करते हुए कंपनी माले-कोची की रोजाना निरंतर हवाई यात्रा शुरू करेगी, जबकि मुम्बई-माले सप्ताह में 5 दिन और बेंगलुरु से माले के लिए दो दिन उड़ान शुरू होगी। वहीं इंटरग्लोब एविएशन दिल्ली और फुकेट के लिए सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगी।
शुक्रवार को बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का 47.75 रुपये या 5.85% की गिरावट के साथ 768.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,520.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 761.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2018)
Add comment