
भारत फोर्ज (Bharat Forge) और एनटीपीसी (NTPC) ने अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम्स (BF-NTPC Energy Systems) को बंद करने का ऐलान किया है।
बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम्स ने जून 2008 में स्थापना के बाद किसी प्रकार की व्यापार गतिविधि शुरू नहीं की है, इसलिए इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसे विद्युत क्षेत्र से संबंधित उपकरण बनाने, खरीदने और बेचने के लिहाज से शुरू किया गया था। बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम्स में भारत फोर्ज की 51% और एनटीपीसी की 49% हिस्सेदारी है।
उधर बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 565.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 567.05 रुपये पर खुल कर 591.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 26.35 रुपये या 4.66% की बढ़ोतरी के साथ 591.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं एनटीपीसी का शेयर 2.25 रुपये या 1.39% की बढ़ोतरी के साथ 163.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment