
पीवीआर (PVR) ने बेंगलुरु में स्थित एसकेएलएस पार्क स्कवायर मॉल में 4 स्क्रीन वाले एक नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।
पीवीआर का यह नया मल्टीप्लेक्स 4के प्रोजेक्शन, डॉल्बी 7.1 सर्राउंड साउंड सिस्टम और नेक्सजेन 3डी स्क्रीन से लैस है। इसके साथ ही देश के 60 शहरों में 154 जगहों पर पीवीआर के मल्टीप्लेक्सों की कुल 715 स्क्रीन हो गयी हैं।
उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,299.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,250.00 रुपये पर खुल कर अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है। साढ़े 12 बजे के आस-पास पीवीआर के शेयरों में 36.90 रुपये या 2.84% की गिरावट के साथ 1,262.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में पीवीआर के शेयर का शिखर 1,567.50 रुपये और निचला स्तर 1,064.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment