शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को यूएसएफडीए (USFDA) ने दिखायी हरी झंडी

प्रमुख दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की अमेरिकी इकाई को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी फ्लूकोइनोलोन एसीटोनिड टॉपिकल तेल, 0.01% के लिए मिली है। गौरतलब है कि यह तेल एक अन्य दवा कंपनी हिल डर्मास्यूटिकल्स के डर्मा-स्मूथ (बॉडी ऑयल) का जेनेरिक संस्करण है। इस तेल का इस्तेमाल कान के बाहरी हिस्से पर होने वाली खुजली के लिए किये जाता है। आँकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के दौरान डर्मा-स्मूथ (बॉडी ऑयल) का अमेरिका में बिक्री आँकड़ा 1.45 करोड़ डॉलर का रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 612.65 रुपये के पिछले भाव की तुलना में 614.15 रुपये पर खुला। मगर साढ़े 10 बजे के करीब इसमें तेज गिरावट आयी और यह 585.00 रुपये तक गिरा। इसके बाद 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 14.40 रुपये या 2.35% की गिरावट के साथ 598.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख