शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईटीसी (ITC) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 11.9% इजाफा

साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के मुनाफे में 11.9% की बढ़त दर्ज की गयी है।

पिछले साल की समान तिमाही में 2,818.68 करोड़ रुपये के मुकाबले आईटीसी ने 2,954.67 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे आईटीसी के वित्तीय नतीजों को सिगरेट, एफएमसीजी और पेपर कारोबार से काफी मदद मिली। कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 7.3% बढ़ कर 11,068.9 करोड़ रुपये हो गयी। आईटीसी का एबिटा 11.8% बढ़ कर 4,206 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 153 आधार अंक सुधर कर 38.% हो गया। मुनाफे में बढ़ोतरी से आईटीसी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 2.15 रुपये की तुलना में 11.63% की बढ़ोतरी के साथ 2.40 रुपये रही।
विभिन्न आयामों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर ही आईटीसी का सिगरेट कारोबार 10.4% की बढ़त के साथ 5,026 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कुल एफमसीजी कारोबार 11.3% की बढ़ोतरी के साथ 8,186 करोड़ रुपये और होटल आमदनी 20.8% अधिक 362.5 करोड़ रुपये की रही। वहीं पेपर आमदनी 8.8% बढ़ कर 1स424 करोड़ रुपये और कृषि व्यापार 12.8% की अच्छी बढ़त के साथ 2,220 करोड़ रुपये का रहा।
बीएसई में आईटीसी का शेयर 287.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 290.55 रुपये पर खुला। मगर हरे निशान में शुरुआत के बाद आईटीसी के शेयर में कमजोरी दर्ज की गयी, जिसके बाद यह अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका। इस बीच शेयर का निचला स्तर 276.25 रुपये पर रहा। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.30 रुपये या 2.19% की गिरावट के साथ 280.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"