शेयर मंथन में खोजें

साल दर साल आधार पर गेल (GAIL) के मुनाफे में 49.9% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर गेल (GAIL) के 2018 के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 49.9% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,309.63 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,962.96 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल के मुनाफे को इसकी आमदनी में बढ़त से सहारा मिला, जो कि समान अवधि में 12,409.65 करोड़ रुपये से 55.3% बढ़ कर 19,275.32 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा गेल का एबिटा 40.1% की बढ़ोतरी के साथ 2,927.55 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल व्यय में बढ़त से एबिटा मार्जिन 164 आधार अंकों की गिरावट के साथ 15.2% रह गया।
बता दें कि गेल के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे। जानकारों ने गेल की 17,827 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 1,517 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। साल दर साल आधार पर ही गेल की प्राकृतिक गैस विपणन आमदनी 67% अधिक 15,652 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस वितरण आमदनी 16.7% अधिक 1,530.8 करोड़ रुपये, एलपीजी और तरल हाइड्रोकार्बन आमदनी 49.1% की बढ़त के साथ 1,376.6 करोड़ रुपये और पेट्रोकेमिकल आमदनी 23.8% की बढ़त के साथ 1,772 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में गेल का शेयर 369.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 370.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 377.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 2.95 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 372.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 398.80 रुपये और निचला स्तर 296.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख