शेयर मंथन में खोजें

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मिला 1,000 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर उछला

बाजार में मजबूती के बीच आज दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर भाव में 4% से ज्यादा की मजबूती आयी।

कंपनी को कोल इंडिया (Coal India) की सहायक इकाई महानदी कोलफील्ड (Mahanadi Coalfield) से ओडिशा में 1000.36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेका मिलने की सकारात्मक खबर से दिलीप बिल्डकॉन के शेयर को सहारा मिला।

बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 431.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 439.90 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 458.65 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 18.40 रुपये या 4.26% की वृद्धि के साथ 450.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख