शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) के शेयर भाव में 2% की बढ़ोतरी

फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) के शेयर में 2% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल फ्यूचर लाइफस्टाइल के निदेशक मंडल ने कंपनी में विदेशी निवेश सीमा 24% से बढ़ा कर 49% कर दी है। इसी खबर से कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। साथ ही बाजार में तेजी का भी शेयर पर सकारात्मक असर पड़ रहा है।
बीएसई में फ्यूचर लाइफस्टाइल का शेयर 388.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 394.00 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 399.45 रुपये के भाव तक चढ़ा है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 9.15 रुपय या 2.35% की बढ़त के साथ 398.10 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,717.42 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 481.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 335.10 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख