शेयर मंथन में खोजें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फैसले से उछले डीबी कॉर्प, एचटी मीडिया और जागरण प्रकाशन के शेयर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) के एक फैसले से डीबी कॉर्प (DB Corp) और जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) के शेयरों में 6% से ज्यादा की उछाल आयी है।

दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आउटरीच और संचार ब्यूरो द्वारा प्रिंट मीडिया को दिये जाने वाले विज्ञापनों की दरों में 25% की वृद्धि कर दी है। यह निर्णय तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा, जो कि मंत्रालय द्वारा गठित 8वीं दर संरचना समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले 2013 में विज्ञापन दरों में इजाफा किया गया था। तब 2010 की तुलना में 19% की वृद्धि की गयी थी। इस फैसले से खास कर मध्यम और छोटे समाचार पत्रों को बहुत फायदा होगा, जिनमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और स्थानीय भाषाओं में समाचार पत्र शामिल हैं। विज्ञापन दर बढ़ने से डीबी कॉर्प, जागरण प्रकाशन, एचटी मीडिया आदि कंपनियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
आज बीएसई में करीब साढ़े 10 बजे जागरण प्रकाशन का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में 7.35 रुपये या 6.43% की मजबूती के साथ 121.60 रुपये, डीबी कॉर्प 11 रुपये या 6.48% की तेजी के साथ 180.70 रुपये और एचटी मीडिया 5.75 रुपये या 14.65% की तेजी के साथ 45.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख