शेयर मंथन में खोजें

डॉ रेड्डीज (Dr. Reddys) की माइग्रेन दवा को यूएसएफडीए ने दिखायी हरी झंडी

प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr. Reddys) के शेयर भाव में 2% की मजबूती देखने को मिल रही है।

अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने डॉ रेड्डीज और इसकी सहायक कंपनी प्रोमियस फार्मा (Promius Pharma) को माइग्रेन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा तोसिमरा के लिए मंजूरी दे दी है। तोसिमरा का पुराना डीएफएन-02 है, जो प्रोमियम फार्मा के तीव्र माइग्रेन उपचार पोर्टफोलिओ में जुड़ने वाला नवीनतम उत्पाद है।
गौरतलब है कि कंपनी तोसिमरा का कारोबार शुरू करने की दिशा में कार्य कर रही है। कंपनी की ओर से तैयार की गयी यह दवा माइग्रेन और एचसीपी मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार कर सकेगी।
इस खबर से डॉ रेडेडीज के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 2,624.20 रुपये पर खुला। मगर शुरू से इसमें मजबूती आती रही, जिससे इसने 2,675.00 रुपये पर एक शिखर बनाया। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 50.80 रुपये या 1.94% की बढ़ोतरी के साथ 2,675.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में डॉ रेड्डीज के शेयर का सर्वाधिक भाव 2,745.00 रुपये और निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख