शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, वेदांत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, वेदांत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।


आज तिमाही नतीजे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डॉ रेड्डीज, टाइटन कंपनी, मोनसैंटो इंडिया, बीएसई, एस्ट्रोन पेपर, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, इक्विटास होल्डिंग्स, राजेश एक्सपोर्ट्स, बर्जर पेंट्स, यूनिकेम लैब, सुंदरम फास्टनर्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ईआईडी पैरी, दीपक नाइट्राइट, शांति गियर्स, ड्रेजिंग कॉर्प, वर्धमान स्पेशल स्टील्स
देना बैंक- बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 178.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पावर ग्रिड - कंपनी का तिमाही मुनाफा 14% बढ़ कर 2,331.2 करोड़ रुपये रहा।
पेट्रोनेट एलएनजी - कंपनी ने तिमाही में 565.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
वेदांत - मुनाफा 21% घट कर 1,574 करोड़ रुपये रह गया।
यस बैंक - अजय कुमार को अंतरिम एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया।
भारती एयरटेल - मुनाफा 27% गिर कर 86.2 करोड़ रुपये रह गया।
हीरो मोटोकॉर्प - मुनाफा 4% घट कर 769.1 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख