
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की जनवरी बिक्री में 9% गिरावट दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2018 में 6,41,501 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में 5,82,756 इकाइयाँ बेचीं।
हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक बीमा लागत में वृद्धि, नकदी की कमी और सुस्त बाजार भावना के कारण इसकी बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी प्रबंधन को शादी सत्र के कारण चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बिक्री में वृद्धि की उम्मीद थी। मगर तिमाही के पहले महीने में ही इसकी बिक्री घट गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,807.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 2,810.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,720.35 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब 3 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 19.75 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 2,787.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment