शेयर मंथन में खोजें

आमदनी और मुनाफे में बढ़त के बावजूद फिसला एनबीसीसी (NBCC) का शेयर

साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के मुनाफे और आमदनी में बढ़त हुई है।

2017 की समान अवधि में 61.8 करोड़ रुपये से 25.6% बढ़ कर एनबीसीसी का मुनाफा 77.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,321.5 करोड़ रुपये से 25% बढ़ कर 1,651.6 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही एनबीसीसी का ऑपरेटिंग मुनाफा 6.9% अधिक 73.43 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 75 आधार अंक घट कर 4.4% रह गया। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के एबिटा मार्जिन में 70 आधार अंकों का इजाफा हुआ है।
सालाना आधार पर एनबीसीसी की पीएमसी (परियोजना प्रबंधन परामर्श) आमदनी 24.1% अधिक 1,477.5 करोड़ रुपये रही, जबकि इसकी रियल एस्टेट आमदनी 39.4 गुना अधिक 74 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एनबीसीसी के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें कंपनी की आमदनी और मुनाफा अनुमान से कम रहा।
दूसरी ओर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 51.55 रुपये के पिछले स्तर के मुकाबले आज 50.05 रुपये पर खुला है। शुरुआत से ही यह दबाव में है। करीब 10 बजे एनबीसीसी का शेयर 2.35 रुपये या 4.56% की कमजोरी के साथ 49.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख