शेयर मंथन में खोजें

तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) इस प्रकार जुटायी 500 करोड़ रुपये की पूँजी

आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कपड़ा उद्योग कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) ने 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह पूँजी 10 लाख रुपये प्रति वाले 5,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। ग्रासिम द्वारा आवंटित किये गये डिबेंचरों पर 7.65% की कूपन दर है। कंपनी ने इन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 829.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 829.00 रुपये पर खुला है। करीब 9.35 बजे यह 2.55 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 827.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,383.38 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,115.00 रुपये और निचला स्तर 688.65 रुपये रहा है।
1948 में शुरू की गयी 24% बाजार हिस्सेदारी के साथ ग्रासिम इंडस्ट्रीज विश्व भर में विस्कोस रेयान फाइबर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। ग्रासिम कर्नाटक में एक निजी एयररपोर्ट का भी संचालन करती है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख