
मल्टीप्लेक्स श्रृंख्ला कंपनी पीवीआर (PVR) के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने चेन्नई (तमिलनाडु) के उथांडी मॉल में 10 स्क्रीन वाले एक नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है। पीवीआर का यह नया मल्टीप्लेक्स 2के बार्को प्रोजेक्शन सिस्टम, डॉल्बी 7.1 सर्राउंड साउंड सिस्टम और नेक्सजेन 3डी स्क्रीन से लैस है। इसके साथ ही देश के 67 शहरों में 166 जगहों पर पीवीआर के मल्टीप्लेक्सों की कुल 781 स्क्रीन हो गयी हैं।
इसके साथ ही दक्षिण भारत में पीवीआर की 43 जगहों पर 268 स्क्रीन हो गयी हैं। वहीं तमिलनाडु में कंपनी की 13 स्थानों पर 43 स्क्रीन हो गयी हैं। पीवीआर के 51,682 वर्ग फीट में फैले नये मल्टीप्लेक्स में 1,400 लोगों के बैठने की क्षमता है।
उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,753.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,7500.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,737.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 7.15 रुपये या 0.41% की कमजोरी के साथ 1,746.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर पीवीआर की बाजार पूँजी 8,160.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,833.80 रुपये और निचला स्तर 1,064.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment