दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन) कंपनियों में से एक केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 2,255 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को ट्रांसमिशन ऐंड ट्रांसमिशन क्षेत्र में 885 करोड़ रुपये, शहरी यातायात में 853 करोड़ रुपये और रेलवे में 517 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
केईसी इंटरनेशनल को यह परियोजनाएँ जिन कंपनियों से मिली हैं उनमें रेल विकास निगम, तमिलनाडु ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, पावर ग्रिड और दिल्ली मेट्रो से मिले हैं।
दूसरी ओर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 273.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 274.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 280.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 3.75 रुपये या 1.37% की बढ़ोतरी के साथ 277.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,139.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 340.50 रुपये और निचला स्तर 229.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Comments